लॉकडाउन 4.0 या एग्जिट प्लान? आज दो चरणों में मुख्यमंत्रियों संग चर्चा करेंगे PM : Lockdown 4.0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सभी राज्यों के मुखियाओं से कोरोना संकट पर बात करेंगे. पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली ये पांचवी बातचीत होगी, जो कोरोना और लॉकडाउन को लेकर होगी.
लॉकडाउन 4.0 या एग्जिट प्लान? आज दो चरणों में मुख्यमंत्रियों संग चर्चा करेंगे PM : Lockdown 4.0
  • प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों संग चर्चा आज
  • लॉकडाउन और कोरोना संकट पर होगी बातचीत
  • दोपहर 3 बजे शुरू होगी चर्चा, होंगे कुल दो सेशन
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लगे लॉकडाउन के 50 दिन पूरे होने जा रहे हैं. लॉकडाउन का तीसरा चरण 3 मई को लागू किया गया था, जिसकी अवधि 17 मई को खत्म होनी है. इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. कोरोना संकट के बीच पीएम और सीएम के बीच होने वाली ये पांचवी बातचीत होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय होगी.
लॉकडाउन पर सीएम संग पीएम का मंथन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर तीन बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली ये पांचवी बातचीत होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्रियों, प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
पहले से अलग होगी चर्चा, होंगे कुल दो चरण
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली ये चर्चा पिछली बैठकों से अलग होगी. इस बार दो सेशन होंगे, जिसमें सभी मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका मिलेगा. पिछली बैठकों में 10-11 मुख्यमंत्री ही अपनी बात रख पाते थे, क्योंकि समय कम होता था. आज ये बैठक दोपहर तीन बजे शुरू होगी, जो पहले शाम 5.30 बजे तक चलेगी.

12 मई से ट्रेन चलाने की तैयारी, कल शाम 4 बजे से IRCTC पर होगी बुकिंग

उसके बाद करीब तीस मिनट का ब्रेक होगा, जिसके बाद फिर बैठक शुरू होगी और जबतक चर्चा चलेगी तबतक चलेगी. बताया जा रहा है कि इस चर्चा के लिए करीब 6 घंटे का वक्त निर्धारित किया गया है, जिसमें सभी मुख्यमंत्रियों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बात रखेंगे.
लॉकडाउन 4.0 या फिर आएगा एग्जिट प्लान?
आज होने वाली बैठक में हर किसी की नज़र इसी बात पर होगी कि 17 मई के बाद क्या होगा. क्या देश में लॉकडाउन 4.0 लागू किया जाएगा, या फिर मौजूदा प्लान के साथ एग्जिट लिया जायेगा. अभी भी कई जिलों को ज़ोन में बांटा गया है, क्या लॉकडाउन ज़ोन के हिसाब से होगा. इस तरह के कई सवाल हैं जिनका हल इस बैठक से निकल सकेगा.
बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस की ओर से कई तरह की मांग की गई हैं जिनमें अपील की गई कि प्रधानमंत्री को देश के सामने 17 मई के बाद का प्लान रखना चाहिए. क्या लॉकडाउन लागू रहेगा या फिर देश को खोलने पर विचार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *